रसोई गैस की कीमतों में आई भारी गिरावट, अब गैस सिलेंडर की नई कीमत...

नई दिल्‍ली। भारत मे 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू है ऐसे में गरीब व मिडिल क्लास लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आयी है जो उन्हें बहुत ही राहत देगी, बता दे आपको कि देशभर में रसोई गैस की कीमतें कम हो गयी है आईओसीएल के मुताबिक, चारों महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की गई है ये लगातार दूसरा महीना है जब रसोई गैस के दाम में लगातार गिरावट आई है दाम में गिरावट के बाद अब देश के चार महानगरों में रसोई गैस की कीमत पूरी तरह बदल गई है।


दिल्ली मे रसोई गैस की कीमतों में 61 रुपये की कटौती हुई है। जिसके बाद अब दिल्ली में रसोई गैस 744 रुपये का हो गया है। इस तरह कोलकाता में 61 रुपये की कटौती हुई है जिसके बाद रसोई गैस के दाम 77.50 रुपए हो गए हैं। मुंबई में 62 रुपए की कटौती के रसाई गैस सिलेंडर 714.50 रुपए हो गया है वहीं चेन्नई में 64.50 रुपए की कटौती के बाद दाम 761.50 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गया है। जबकि चेन्नई में 99.50 रुपए कम हुए हैं।


वही इस बार कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी भारी गिरावट की है जिसकी जानकारी भी आईओसीएल को ओर से दी गई। आईओसीएल की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक, यह कटौती 96 रुपये से लेकर 105 रुपे की हुई है। जिसके बाद महानगरों में कमर्शियल गैस के दाम भी बदल गए है दिल्ली में अब कमर्शियल गैस के दाम 1285 रुपए हो गया है कोलकाता में 101.50 रुपए की कटौती हुई है जिसके बाद यहां पर कमर्शियल गैस के दाम 1348.50 रुपए हो गए हैं इसी तरह मुंबई में 97 रुपये की कटौती हुई है ।