सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज के एपिसोड की शुरुआत होती है, नायरा से। वो लगातार कार्तिक को फोन करती है लेकिन वो उठाता नहीं है। कार्तिक तो फोन नहीं उठाता है लेकिन कार्तिक के सभी घरवाले सिंहानिया हाउस पहुंच जाते हैं। वहां दादी और कार्तिक के पापा नायरा को काफी बुरा भला कहते हैं। कार्तिक के पापा मनीष, नायरा को काफी ज्यादा उल्टा सीधा बोल देते हैं। नायरा के परिवार वाले गोयनकाज से नायरा की साइड लेकर उलझते हैं। तभी गायू, नायरा से कहती है कि तुम कार्तिक को ढूंढों।
नायरा कार्तिक को ढूंढ़ने निकल जाती है लेकिन कार्तिक उसे कहीं नहीं मिलता है। रात हो जाती है कार्तिक कहीं नहीं मिलता और नायरा घर वापस आ जाती है। घर आकर देखती है कि कार्तिक के सभी घरवाले अभी घर पर ही हैं। वो पूछती है कि कार्तिक से किसी की बात हुई क्या? तभी वहां कार्तिक आ जाता है, नायरा उसे देखकर सुकून की सांस लेती है।
कार्तिक, नायरा से कहता है कि तुमने डिवोर्स पेपर भेजे थे ना मुझे मैंने उसमें खुशी-खुशी साइन कर दिया है। साथ ही अपने भी कायरव की कस्टडी का नोटिस। अब डिवोर्स हो ही रहा है तो क्या लाज क्या शर्म? अच्छा हुआ तुमने नोटिस भेज दिया है, अब तुम मेरे बच्चे को मुझसे दूर नहीं ले जा सकती हो। कार्तिक, नायरा को कायरव की कस्टडी के पेपर और स्टे ऑर्डर पकड़ाता है। उसमें लिखा होता है कि जब तक ये केस चलेगा नायरा बिना कार्तिक की इजाजत के कायरव को कहीं नहीं ले जा सकती है।
कार्तिक, नायरा से कहता है इस बार मैं तुम्हें ये नहीं करने दूंगा, हर हाल में अपने बच्चे की कस्टडी तुमसे लेकर रहूंगी। नायरा गुस्से में कार्तिक से कहती है कि वो नहीं देगी अपना बच्चा। नायरा, कार्तिक को समझाने की कोशिश करती है लेकिन कार्तिक उसकी एक नहीं सुनता और कहता है हम सीधा कोर्ट में ही लड़ेंगे।